रक्षा बंधन के पावन मौके पर मुंबई की आरे कॉलोनी में लोगों ने वृक्षाबंधन मनाया. इस मौके पर पेड़ों को राखियां बांधी गई और इसके जरिए आरे को मुद्दा बनाकर सत्ता में आए नेताओं को आरे के जंगल बचाने के उनके वादे याद दिलाए गए. आरे का जंगल सुर्खियों में रहा है. इस जंगल में कार शेड बनाने की बात की जा रही थी, कई लोगों इस पर आंदोलन किया था. कई लोगों को जेल में भी डाला गया था, इसको लेकर राजनीति भी की गई. बाद में कई वादे किए गए, कई दावे किए गए. आरे जंगल में आज रक्षा बंधन पर्व पर वृक्ष बंधन मनाया गया. पेड़ों पर बांधने के लिए बड़ी-बड़ी राखियां बनाई गईं थीं.