कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) से सोमवार को दस किसान संगठनों के नेता मिले. इनमें हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों के किसान संगठनों (Farmers Union) के प्रतिनिधि शामिल थे. किसान नेताओं का कहना है कि नए कृषि कानूनों (Farm Laws) में सरकार को कुछ संशोधन करने चाहिए. तोमर ने कहा कि ऑल इंडिया किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि आए थे और उन लोगों ने कृषि सुधारों का समर्थन किया है. वे किसानों को उपज बाजार में कहीं भी बेचने की आजादी के हिमायती है. हालांकि दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर धरने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि वे अपनी मांगों पर कायम हैं. हरियाणा (Haryana) और उत्तराखंड के किसान पहले भी तोमर से मिलकर नए कानूनों का समर्थन कर चुके हैं.