मुंबई के ऑडी हिट एंड रन मामले के मारे गए शख्स के बेटे का कहना है कि हादसे के बाद उसे न तो वहां मौजूद लोगों और न ही पुलिस की मदद मिली। साथ ही उसने ये भी बताया कि बोर्ड की परीक्षा पास करने की उसकी खुशी कैसे कुछ ही देर में गम में बदल गई। इधर पुलिस के मुताबिक गाड़ी चलाने वाली महिला ने हादसे वाले दिन बीयर की जगह व्हिस्की पीने का बयान दिया है। पुलिस ने उसे 12 जून तक हिरासत में भेज दिया है।