बेंगलुरू में लॉ ग्रेजुएट की रहस्यमय मौत, कहीं मीटू का मामला तो नहीं?

  • 2:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2018
बेंगलुरू में एक लॉ ग्रेजुएट की संदिग्‍त हालात में मौत हुई है. मौत से पहले उसने एक वकील के ख़िलाफ़ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. ऐसे में इस लड़की को मौत को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं. तक़रीबन 26 साल की लॉ इंटर्न अपने पीजी होस्टल में इसी हालात में पाई गई. अस्पताल ले जाने से पहले ही रास्ते मे उसकी मौत हो गई. लेकिन मौत से कुछ दिन पहले यानी 20 नवम्बर को उसने एक वकील के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया था. इसके मातहत वो एक लॉ फर्म में तक़रीबन एक साल तक बतौर इंटर्न काम कर रही थी.

संबंधित वीडियो