NDTV Khabar

मानहानि केस में प्रिया रमानी के बरी होने पर बोलीं वकील- कोर्ट का यह फैसला सच्चाई की जीत का इशारा है

 Share

मानहानि केस (Defamation case) में राउज एवेन्यू कोर्ट से पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर (Former Union Minister MJ Akbar) को झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी आपराधिक मानहानि की याचिका को खारिज कर दिया है. प्रिया रमानी (Priya Ramani) को कोर्ट ने आपराधिक मानहानि का दोषी नहीं माना है. कोर्ट का फैसला आने के बाद NDTV से बात करते हुए प्रिया रमानी और उनके वकील ने कहा कि, “ये फैसला हमारे लिए काफी खुशी का है, संतोषजनक है. हम सबके लिए बहुत अच्छा पल है. खासतौर पर प्रिया के लिए बहुत खुशी का पल है. क्योंकि ये महिलाओं के हक के लिए है. ये फैसला अन्य महिलाओं की सच्चाई पर भी निर्भर करता है. इस केस में हमें काफी कुछ सीखने को मिला है, जो इससे पहले कभी सीखने को नहीं मिला. मुझे लगता है कि इस फैसले के बाद और भी महिलाएं अपने हक के लिए आगे आएंगी. ये एक तरह से इशारा है सच्चाई सामने लाने के लिए.” साथ ही उन्होंने कहा, “मैं उन तमाम महिलाओं का शुक्रियादा करना चाहूंगी जो हमारे साथ थे.”



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com