दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पत्रकार प्रिया रमानी को मानहानि केस में बरी कर दिया है. उन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया था. अदालत ने कहा है कि रमानी के लेख के कुछ हिस्से मानहानि लायक जरूर हैं लेकिन यौन उत्पीड़न की शिकायत का उचित तंत्र हमारे पास नहीं है. ऐसे मामलों में महिलाएं चुप रह जाती हैं. यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने पर महिलाओं को सजा नहीं दी जा सकती. वहीं प्रिया रमानी ने कोर्ट के इस फैसले पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि वो पीड़ित थीं. मगर उन्हें आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश कर दिया गया.