स्थायी नौकरी की मांग पर झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में प्रदर्शन कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर उनके ही साथी पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े. इनमें कई सहायक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. झारखंड पुलिस में स्थायी नौकरी की मांग करने वाले सहायक पुलिसकर्मियों ने राजभवन मार्च करने की तैयारी कर ली थी. इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. जैसे ही प्रदर्शनकारी राजभवन की तरफ बढ़े पुलिस ने उन्हें रोका और नहीं मानने पर लाठीचार्ज किया.