लता मंगेशकर ने एक टेक में पूरा गाना रिकार्ड किया और मैं देखती रह गई : हेमा मालिनी

  • 6:36
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2022
हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा कि पहली बार सपनों का सौदागर फिल्म के गाने की की रिकार्डिंग में उसे मिली थी. उन्होंने एक ही टेक में पूरा गाना रिकार्ड किया और मैं देखते रह गई. वे दैवीय रूप की तरह थीं जिनके मुंह खोलते ही मधुर स्वर निकलते थे.

संबंधित वीडियो