हिन्दू बिजनेस लाइन की रिसर्च टीम के अनुसार 2019 में भारत का शेयर बाज़ार का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा है. इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कारपोरेट के मुनाफे में गिरावट आई है. आटो सेक्टर में 3 लाख लोगों की नौकरी चली गई है. आने वाले दिनों में दस लाख तक नौकरियां चली जाएंगी. अब टेक्सटाइल सेक्टर से तो भारत भर में 25 लाख लोगों की नौकरी जाने की ख़बर आ रही है. यह जानकारी फरीदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जैन ने सुशील महापात्रा को फोन पर यह जानकारी दी. अनिल जैन ने बताया कि पानीपत, फरीदाबाद गाजियाबाद के टेक्सटाइल सेक्टर में ही एक लाख से अधिक लोगों की नौकरी चली गई है. दिल्ली के आस पास 20 लाख लोग टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े हैं.