लाजपतनगर में कार ने चार को मारी टक्कर

  • 2:14
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2019
दिल्ली के लाजपतनगर इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला.पुलिस के अनुसार घटना को एक महिला ने अंजाम दिया है.घटना के समय अफाक नाम का लड़का एक कार का टायर ठीक कर रहा था तभी उसे सामने से आई कार ने टक्कर मार दी. घटना में चार लोग घायल हो गए जिसमें बाद में एक की मौत भी हो गई. घटना मूलचंद के पास की है.

संबंधित वीडियो