Ladakh: वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास नदी पार करते समय एक टैंक के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के 5 जवानों की मौत हो गई है. हादसे में जान गवाने वाले 5 जवानों में एक JCO भी शामिल है. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षण मिशन के दौरान नदी पार करते समय ये हादसा हुआ. सेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है.