Sonam Wangchuk ने कहा कि हमने संविधान के 6वीं अनुसूची लागू करने की मांग की थी. सरकार ने चुनाव के दौरान हमलोगों से वादा किया था कि वो इसे लागू करेगी लेकिन अब सरकार इससे पीछे हट रही है. सरकार अब अपने वादे से पीछे हट रही है. जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र लागू हो रहा है और हमसे यह छिन लिया गया है. सरकार की इस वादाखिलाफी के खिलाफ आज से हम अनशन पर हैं. आज एक बड़ी सभा हुई है. जिसमें कई हजार लोग पहुंचे थे.