Ladakh MP Mohammad Haneef ने बताया क्या हैं China के इरादे | NDTV Exclusive

  • 5:12
  • प्रकाशित: जुलाई 08, 2024

Ladakh MP Mohammad Haneef Exclusive: लद्दाख सांसद मोहम्मद हनीफ ने चीन के मुद्दे पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने चीन के इरादों को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. सरकार को पता है कि चीन का रुख जो है सिर्फ लद्दाख में ही नहीं बल्कि दूसरे जगह में ही ऐसा ही नजरिया है. उनको पता है कि चीन क्या कर रहा है. चीन को लेकर उन्होंने और क्या कुछ कहा देखिए इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में.

 

संबंधित वीडियो