दिल्ली की राजनीति के लपेटे में अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज और छात्र भी आ गए हैं. दिल्ली सरकार लगातार आरोप लगाती आई है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी बनाने में देरी कर रही है, क्योंकि वह बीजेपी के दबाव में हैं. उधर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने यूनिवर्सिटी और कॉलेजों पर दबाव बनाने के लिए उनकी फंडिंग बंद कर दी है. नतीजा ये है कि दिल्ली के कई कॉलेजों के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के लिए फंड नहीं हैं और न ही छात्रों के के बीच चल रही रस्साकशी के बीच यूनिवर्सिटी के कई कॉलेज पैसों की कमी से जूझ रहे हैं.हालत यहां तक पहु्च गई है कि कहीं कहीं पर तो पिछले महीने का वेतन तक नहीं मिला है.