कुवैत में हुए भयावह हादसे में 46 भारतीय नागरिकों की मौत हुई । अब सवाल ये उठ रहे हैं कि वहां पर दोबारा ऐसे हादसे ना हों इसके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कुवैत फायर डिपार्टमेंट से जो खबरें आई हैं उनके मुताबिक आग कैसे लगी ये तो साफ नहीं लेकिन जाँच कर रही टीमों को ये पता चला है कि कमरों में और अपार्टमेंट में जो पार्टिशन लगाए गए थे वो बेहद ज्वलनशील प्रकार के थे। इनके जलने से बड़ा धुआँ निकला और दम घुटने से कई लोगों की मौत हुई। कई लोगों ने छत पर भागने की कोशिश की लेकिन छत का दरवाज़ा बंद था।