Kuwait Fire Incident News: कुवैत की राजधानी Kuwait City में कामगारों के एक एक इमारत में आग लगने से 49 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 40 भारतीय हैं. इस हादसे ने भारत को भी हिला कर रख दिया है. हादसे के तुरंत बाद भारत सरकार भी सक्रिय हो गई है. विदेश राज्य मंत्री Kirti Vardhan Singh कुवैत पहुंच गए हैं. उन्हें सभी शवों को वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों की DNA जांच जारी है. पहचान के बाद शवों को भारत लाया जाएगा । वहीं सरकार ने मृतकों के परिवारों पीएम राहत कोष (PM Relief Fund) से 2-2 लाख रुपये की मदद का भी ऐलान किया है.