Kuwait Fire Incident: कुवैत की आग Gorakhpur के 2 घरों में अंधेरा कर गई | Hamaara Bharat

 

Kuwait Fire Incident: कुवैत में लगी आग गोरखपुर के दो परिवारों के घरों में अंधेरा कर गई। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जैतपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता लगभग 8 साल पहले कुवैत गए थे और एक प्राइवेट कंपनी में कैशियर का काम करते थे। गुरुवार को दूतावास से फ़ोन आया जिसने इस परिवार की ज़िंदगी ही बदल दी। कुवैत में आग लगने से अंगद की मौत हो गई ये ख़बर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। अंगद के परिवार में वही इकलौते कमाने वाले थे उनके परिवार में पत्नी एक बेटी और दो बेटे हैं।

संबंधित वीडियो