किसी का पिता ताबूत में लौटा था, तो किसी को बेटा...कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज हर किसी की आंखें नम थीं. कुवैत में भीषण अग्निकांड में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि में लैंड किया. यहां मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नेदुम्बस्सेरी में स्थित एक टर्मिनल के बाहर करीब 35 एम्बुलेंस और पुलिस वाहन कतार में खड़े थे और पास ही में उनके परिजन भी नम आंखें लिए इंतजार कर रहे थे. इस दौरान पार्थिव शरीर को देख कुछ परिजन फूट-फूटकर रोने लेगे.