कोटा अब छात्रों के लिए बन रहा है 'मौत की फैक्टरी', जानिए कारण

  • 15:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2023
राजस्थान का कोटा एक ऐसा शहर जो बच्चों को सपने दिखाता है. कामयाबी के सपने, डॉक्टर और इंजिनियर बनने के सपने, समाज में कुछ बडा मुकाम हासिल करने के सपने इन सपनों के साथ-साथ ही जुड़े होते हैं. कई अभिभावक तो अपनी जिंदगी के अधूरे का बोझ भी इन बच्चों पर डाल देते हैं और फिर कोटा की कोचिंग संस्था खुद इन सपनों को और बढा चढाकर बेचते हैं. देखिए खास रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो