Rajasthan News: कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे-52 पर झालावाड़ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने आरटीओ इंस्पेक्टर को टक्कर मार दी. जिससे इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और चालक घायल हो गए. आरटीओ अधिकारी झालावाड़ से कोटा की गोपालपुरा 8 लाइन टोल प्लाजा के नजदीक वाहनों के चैकिंग कर रहे थे. इस दौरान ट्रेलर चालक ने आरटीओ के अधिकारियों को कुचलते हुए आरटीओ की गाड़ी में टक्कर मारकर फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.