बेसहारा और बेघर बच्चों के लिए कोई बात नहीं कर रहा है: कोंकणा सेन

  • 4:08
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2020
कोंकणा शर्मा ने NDTV से बात करने के दौरान कहा कि हर वर्ग और इंडट्री की बात कर रहा है लेकिन इन बच्चों की कोई बात नहीं कर रहा है. कोंकणा के अनुसार यह हमाकी जिम्मेदारी है कि उन तक मदद पहुंचाएं जिनको इसकी जरूरत है. कोंकणा ने इस मुहिम के लिए ndtv की भी तारीफ की.

संबंधित वीडियो