बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देने की जरूरत: स्वरुप प्रवल
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2020 10:23 PM IST | अवधि: 2:10
Share
स्वरुप प्रवल का कहना है कि हमें बच्चों की मनोदशा को भी देखभाल की जरूरत है. ये बहुत जरूरी है. और इसके लिए हम कोविड और लॉकडाउन की अवधि खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकते. बच्चों की मानसिक स्थिति बेहतर हो इस दशा में काम करने की जरूरत.