हर किसान नेता लेता है सर छोटूराम का नाम, जानिए किसान आंदोलन के लिए क्यों हैं महत्वपूर्ण?

  • 3:55
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2021
सर छोटूराम के गांव गढ़ी सांपला में आज किसान महापंचायत हो रही है, जहां कई किसान नेता मौजूद हैं. इस गांव में सर छोटूराम की एक बड़ी से प्रतिमा लगी है, जिसका लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री मोदी ने 2018 में किया था. सर छोटूराम ने मंडी समिति कानून बनाया था. आइए जानते हैं कि कौन हैं सर छोटू राम और क्यों किसान आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण?

संबंधित वीडियो