यूरोपियन पार्लियामेंट(European Parliament) के लिए गुरुवार 6 जून से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। यूरोपीय यूनियन के 27 देशों में कुल 37 करोड़ 30 लाख रजिस्टर्ड वोटर जो हैं वो इस चुनाव के लिए 6 जून से 9 जून तक वोट डालेंगे। आस्ट्रिया, इस्टोनिया, फ्रांस, इटली, लिथुआनिया, स्वीडेन जैसे तमाम यूरोपीयन देशों में इन चार दिनों के दौरान वोटिंग होगी। नीदरलैंड(Netherland) में 6 जून को वोट डाले गए हैं। आयरलैंड में 7 जून को जबकि चेक रिपब्लिक, में 7 और 8 जून को दो दिन वोट डाले जाएंगे। 8 जून को ही लातविया, माल्टाल और स्लोवाकिया जैसे देशों में वोटिंग होगी जबकि इटली में 8 और 9 जून को। फ़िनलैंड समेत बाक़ी के यूरोपीय देशों में 9 जून को मतदान होगा।