European Elections 2024: यूरोपियन पार्लियामेंट (European Parliament) के लिए गुरुवार 6 जून से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। यूरोपीय यूनियन (European Union) के 27 देशों में कुल 37 करोड़ 30 लाख रजिस्टर्ड वोटर जो हैं वो इस चुनाव के लिए 6 जून से 9 जून तक वोट डालेंगे। आस्ट्रिया (Austria, इस्टोनिया (Estonia), फ्रांस (France), इटली (Italy), लिथुआनिया (Lithuania), स्वीडेन (Sweden) जैसे तमाम यूरोपीयन देशों में इन चार दिनों के दौरान वोटिंग होगी। नीदरलैंड में 6 जून को वोट डाले गए हैं। आयरलैंड में 7 जून को जबकि चेक रिपब्लिक (Czech Republic) , में 7 और 8 जून को दो दिन वोट डाले जाएंगे। 8 जून को ही लातविया, माल्टाल और स्लोवाकिया जैसे देशों में वोटिंग होगी जबकि इटली में 8 और 9 जून को। फ़िनलैंड समेत बाक़ी के यूरोपीय देशों में 9 जून को मतदान होगा।