बिहार(Biahr) में NDA ने अगर चालीस में से तीस सीटें जीती है तो उसमें महिला वोटरों(Female Voters) की भूमिका निर्णायक है. बिहार में 7 चरणों में ये मतदान हुआ था और महिला मतदाताओं की संख्या इस बार पुरुष मतदाताओं की तुलना में 6.4 प्रतिशत अधिक था.