Kishtwar Cloudburst Disaster: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने चिशोती गांव को मलबे में बदल दिया। मां मचैल माता यात्रा के बेस कैंप में श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंसे रहे। राहत दलों ने अब तक 160+ लोगों को बचाया, लेकिन 60+ लोगों की मौत हो चुकी है। मलबे से निकले पर्स, नोट, गाड़ियां, बाइक और टूटे हुए घर… इस वीडियो में देखिए तबाही का पूरा मंजर और चश्मदीदों की आंखों से वो खौफनाक पल।