जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ स्थित चशोती गांव में बादल फटने से एक भयावह त्रासदी हुई है। मचैल माता यात्रा मार्ग पर हुई इस घटना में अचानक आई बाढ़ और मलबे के सैलाब ने भारी तबाही मचाई, जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग लापता हो गए। राहत बचाव टीमों ने अब तक 170 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. माना जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.. #KishtwarCloudburst #JammuKashmir #KishtwarTragedy #IndianArmy #BreakingNews #NaturalDisaster #EmotionalStory #RescueOperation #Heartbreaking #Kishtwar #Flood #latestnewsinhindi #ndtvindia #ndtv #breakingnews