कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले तीन महीने से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कई युवा भी आगे आए हैं. इसी तरह की एक युवा हैं नवकिरन नट. 29 साल की नवकिरन नट एक डेंटिस्ट हैं और टिकरी बॉर्डर पर वॉलेंटियर के रूप में काम कर रही है. नवकिरन ने आंदोलनरत किसानों के लिए टिकरी बॉर्डर पर लाइब्रेरी बनाई है. वह पिछले तीन महीने से किसानों के साथ यहां डटी हैं. सवाल है कि इन युवाओं को आंदोलन के समर्थन में उतरने की प्रेरणा कहां से मिल रही है, बता रही है सोनाक्षी चक्रवर्ती