Top Enetrtainment Headlines: मिस इंडिया यूएसए 2024 (Miss India USA 2024) की घोषणा हो गई है, जीत का ताज भारतीय मूल की अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील के सिर सजा है. मिस इंडिया यूएसए 2024 का आयोजन न्यू जर्सी में किया गया. चेन्नई में जन्मीं कैटलिन पिछले 14 साल से अमेरिका में रह रही हैं और वो एक वेब डिजाइनर बनना चाहती हैं. इसके अलावा वो एक मॉडल हैं और एक्टिंग भी करती हैं. Kho Kho World Cup 2025: खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अभिनेता सलमान खान को 13 से 19 जनवरी, 2025 तक. नई दिल्ली में होने वाले पहले खो खो विश्व कप के लिए ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है ये घोषणा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई. इस दौरान केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, और भारतीय टीमों के सदस्य शामिल रहे.