खो-खो को अबतक ना तो एशियाड में और ना ही ओलिंपिक्स में जगह मिल पाई है लेकिन भारत का ये खेल जल्दी ही ग्लोबल बनकर ओलिंपिक्स तक में अपनी दावेदारी पेश करने लगा है. अगले महीने दिल्ली में खो-खो का पहला वर्ल्ड कप आयोजित हो रहा है जहां दुनिया की 20 टीमें हिस्सा लेंगी. भारतीय खिलाड़ियों के लिए सुर्खियों में आने का ये शानदार मौका बन सकता है.