हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खिलाड़ी आज जिस मुकाम तक पहुंचे हैं उसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और संघर्ष है. बहुत से खिलाड़ी गरीब परिवार से आते हैं. हरियाणा के मुख्यंमत्री ने सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है. उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की 9 बेटियों को 50-50 लाख रुपए प्रति खिलाड़ी नकद पुरस्कार देने की घोषणा की.