खबरों की खबर: क्या असम में बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बदरुद्दीन अजमल?

  • 11:30
  • प्रकाशित: मार्च 03, 2021
असम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से गठबंधन करने पर एआईयूडीएफ (AIUDAF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने NDTV से बातचीत की. उन्होंने असम चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति, बीजेपी से मिलने वाली चुनौतियों और CAA मुद्दे पर भी बातचीत की. NDTV से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आखिरी चुनाव जो हुआ था वो मोदी लहर में हुआ था. इस मर्तबा मोदी लहर नहीं है जैसा पहले था. 5 सालों में आज 50 फीसदी मतदाता उतर चुके हैं. चुनाव से पहले 5 बार आ चुके हैं और 5 बार आने वाले हैं. अमित शाह भी 5 बार आ चुके हैं, और 5 मर्तबा हम सुन रहे हैं कि और आने वाले हैं. इसका मतलब ये है कि बीजेपी के पूरे कैंप के अंदर हलचल है, कि असम में इस मर्तबा क्या होगा? क्योंकि, जो उनका लहर था वो इस बार नहीं है.”

संबंधित वीडियो