Muslim बहुल इलाके में आखिर कैसे हार गए 'किंग मेकर' अजमल?

धुबरी लोकसभा सीट बांग्‍लादेश की सीमा से लगती है. धुबरी को बंगाली भाषी प्रवासी मुसलमानों का गढ़ माना जाता है और अजमल को मुसलमानों में काफी लोकप्रिय माना जाता रहा है. हालांकि इस बार कांग्रेस के उम्‍मीदवार रकीबुल हुसैन ने उन्‍हें हरा दिया है. कांग्रेस उम्‍मीदवार रकीबुल हुसैन को 14,71,885 और अजमल को 4,59,409 वोट मिले हैं.

संबंधित वीडियो