27 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत और चीन दोनों देशों को बताया है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता करने को तैयार है.' व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात हुई है और चीन के मसले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का मूड अच्छा नहीं है. भारत भारत सरकार ने इस मुद्दे पर अपना रुख साफ किया है और कहा है, 'हम अपने विवाद सुलझाने में सक्षम हैं. हम अपनी संप्रभुता ,अखंडता की पूरी हिफाजत करेंगे.' यह भी साफ होता नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की बीच की बातचीत हुई ही नहीं थी.