बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को उस समय NDTV के पत्रकार पर भड़क उठे, जब उनसे मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस के एक अधिकारी की हत्या को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. उनके आवास से महज 2 किलोमीटर दूरी पर हुई इस घटना को लेकर किए जा रहे सवालों को नीतीश कुमार ने 'गलत और अनुचित' बताया. उन्होंने पत्रकारों पर नाराजगी दिखाते हुए कहा, 'अगर आपके पास सबूत है तो प्लीज पुलिस को बताइए.' नीतीश कुमार ने भड़कते हुए कहा, 'इसे अपराध मत कहिए, एक हत्या हुई है. हत्या के पीछे हमेशा कोई वजह होती है. हमें हत्या की पहले वजह देखनी होगी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.' मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'अगर आपके पास कोई सबूत है तो प्लीज बताइए...पुलिस को ऐसे हतोत्साहित मत कीजिए. 2005 के पहले क्या होता था? उसके पहले कितना अपराध होता था, कितनी हिंसा होती थी...'