वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण की घोषणाएं की. निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि मजदूरों को 2 महीने मुफ्त अनाज दिया जाएगा. सरकार का कहना है कि अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो फिर भी अनाज दिया जाएगा. इसके अलावा एक देश एक राशन कार्ड योजना का ऐलान किया गया. साथ ही घर सस्ते किराए पर दिए जाने की बात कही गई. रेड़ी पटरी वालों के लिए स्पेशल क्रेडिट सुविधा का भी ऐलान किया गया.