भारत में किसान आंदोलन का इतिहास रहा है. 1988 में लाखों किसान दिल्ली आए थे और उन्होंने सरकार का विरोध किया था. एक बार फिर सरकार से नाराज किसान दिल्ली मार्च पर निकले हैं. हालांकि सरकार ने इस बार उन्हें दिल्ली आने से पहले ही रोकने का फैसला लिया है. जगह-जगह किसानों पर बल प्रयोग कर उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोका जा रहा है.