Khabron Ki Khabar FULL Episode: बारिश ने कैसे तोडा 24 साल का रिकॉर्ड? | Delhi Rain | Weather News

  • 39:13
  • प्रकाशित: सितम्बर 01, 2025

Delhi Rain | Weather News: उत्तर-पश्चिम भारत में 1 जून से 31 अगस्त के बीच आमतौर पर 484.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जाती थी। मतलब ये समझें कि अगर एक बाल्टी है तो उसमें आधा बाल्टी पानी होता है। लेकिन इस साल 2025 में जून से अगस्त के बीच में ही 614.2 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। मतलब सामान्य से 26.7% ज्यादा। यानी कि औसत से एक चौथाई ज्यादा बारिश। मतलब अगर पहले, तीन महीने में आधी बाल्टी पानी बरसता था तो इस बार दो तिहाई बाल्टी भर चुकी है। और अभी तो सिंतबर का पूरा महीना बाकी है जिसमें लॉगं पीरियड ऐवरेज के हिसाब से 9% ज्यादा पानी बरसने की भविष्यवाणी है। अब पूरे देश का हाल भी बता देता हूं। 1 जून से 31 अगस्त के बीच पूरे देशभर में औसतन 700.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड होती है। लेकिन 2025 में अबतक 743.01 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है मतलब औसत से 6.1% ज्यादा

संबंधित वीडियो