किसान संघर्ष के 238 दिन पूरे हो चुके हैं. लेकिन जंग जारी है. किसानों का आंदोलन अभी जारी है. किसान संगठन अब बॉर्डर से हटकर धीरे-धीरे संसद के थोड़े से करीब जंतर-मंतर पर पहुंचने वाले हैं. किसान संगठनों को दिल्ली पुलिस से इसकी इजाजत मिल गई है. लेकिन 200 से ज्यादा लोग नहीं आएंगे. बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों को लेकर ये किसान विरोध कर रहे हैं. 26 नवंबर 2020 से ये किसान आंदोलन चल रहा है. दिल्ली के तीन बॉर्डरों पर किसान डटे हुए थे. 26 जनवरी के दिन हिंसा के बाद किसान बंट गए थे. लालकिले पर हिंसा से किसानों की छवि बिगड़ी थी.