महंगाई डायन ही है जो खाय जात है. पेट्रोल तो ठीक, डीजल भी शतक लगा रहा है. और अब तो दूध भी दो रुपये महंगा हो गया है. महंगाई सब खाती चली जा रही है, लेकिन इस पर चर्चा नहीं हो रही है, क्योंकि सरकार को यह बात पसंद नहीं है. भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये लीटर है. इंदौर में पेट्रोल का 107.14, औरंगाबाद में 106.14, जयपुर में 105.54, मुंबई में 104.90, पुणे में 104.48, बेंगलुरु में 102.11, हैदराबाद में 102. 69 रुपये प्रति लीटर दाम है. डीजल भी पीछे नहीं है, दाम 100 रुपये लीटर होने ही वाला है.