खबरों की खबर : असम में हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे के मद्देनजर जयपुर लाए गए कांग्रेस गठबंधन के 22 प्रत्याशी

  • 18:20
  • प्रकाशित: अप्रैल 09, 2021
एक बार फिर से वही फेयरमाउंट होटल. एक बार फिर से वही जयपुर. एक बार फिर से वही गहलोत साहब का राजस्थान. ठिकाना बना है भावी विधायकों का, जो उम्मीदवार हैं उनको टिकाने के लिए. बाड़ाबंदी एक बार फिर से हो रही है. लेकिन अबकी विधायक नहीं हैं ये राजस्थान के. अबकी उम्मीदवार हैं ये असम के, और वो भी गठबंधन के. भी चुनाव के नतीजे भी नहीं आए हैं. लेकिन ऐसी स्थिति बताई जा रही है कि कहीं खरीद-फरोख्त न हो जाए.

संबंधित वीडियो