खबरों की खबर : 100 करोड़ टीकाकरण का टारगेट पूरा, लक्ष्य पूरा पर चुनौतियां बाकी

  • 12:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 22, 2021
100 करोड़ टीके जो लगे हैं, उसका जश्न देश में मना है और किस तरह से मना है? आइए वो देखते हैं. जश्न में 100 स्मारकों पर रोशनी की गई. स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया. एक विमान कंपनी ने विमान को रंग डाला. लाल किले पर खादी का तिरंगा फहराया गया. पानी के जहाजों से हूटर बजाए गए. रेलवे स्टेशनों पर ऐलान होते रहे.

संबंधित वीडियो