खबरों की खबर : कब बंद होगा टीवी रेटिंग का खेल?

  • 15:15
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2020
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा रेटिंग (TV Ratings) में हेरफेर के लिए रिपब्लिक टीवी और दो अन्य चैनलों के खिलाफ जांच का ऐलान करने के बाद, एक व्यक्ति ने खुलासा किया है कि उसे कुछ चैनलों को देखने के लिए मंथली पेमेंट मिल रहा था. उसके घर में व्यूवरशिप की जांच के लिए "पीपुल मीटर" लगा था. इस मामले में दो छोटे चैनलों के अलावा मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के शामिल होने की बात कही है और जल्द ही रिपब्लिक के मालिकों और डायरेक्टर से पूछताछ की जा सकती है.

संबंधित वीडियो