Mango Festival Delhi : आम को फलों का राजा क्यों कहते हैं, इसका जवाब आपको दिल्ली के चाणक्यपुरी (विनय मार्ग) में चल रहे 'खास ये आम' फेस्टिवल में मिल जाएगा। NDMC द्वारा आयोजित इस दो-दिवसीय आम महोत्सव में 300 से ज़्यादा किस्म के आमों का प्रदर्शन किया गया है, जिन्हें देखकर और चखकर लोग दीवाने हो रहे हैं।