जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने और वहां इंटरनेट और टेलीफोन पर पाबंदियों के बाद दिल्ली में पढ़ रहे कश्मीरी छात्र परेशान हैं और अपनी बात रखने के लिए वो जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए. उनका कहना है कि 370 को हटाया जाना राजनीतिक और कानूनी मसला है और इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. उनकी सबसे बड़ी चिंता है कि इतने दिन हो गए और वो अपने घरवालों से बात तक नहीं कर पा रहे. सरकार से उनकी यही मांग है कि उनके घरवालों से बात कराई जाए ताकि ये छात्र जान सकें कि उनके घरवाले किन हालात में हैं. इन छात्रों को विपक्ष से भी शिकायत है और वो उससे नाउम्मीद हैं.