जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के कई प्रावधान हटाए जा चुके हैं. अब ऐसे में लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल गया है और अब यहां के लोगों को कई तरह की उम्मीदें हैं. पर्यटन से जुड़े तमाम लोगों का मानना है कि इससे उन्हें फायदा पहुंचेगा. आज पक्ष-विपक्ष में हमने इन्ही लोगों के बीच जाकर उनसे बातचीत की है और जानने की कोशिश की है कि अब लद्दाख में और यहां के रहवासियों की जिंदगी में पहले से किस तरह का बदलाव आया है.