आज ईद-उल-अज़हा है. देशभर में ईद की ख़ुशियां मनाई जा रही हैं. ज़्यादातर इलाकों में शांति दिख रही है. लोग कुछ मस्जिदों में नमाज़ अदा कर रहे हैं. जहां वे एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दे रहे हैं. ईद के मौक़े पर घाटी में सुरक्षाबल पूरी तरह मुस्तैद है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए लगातार गश्त लगाई जा रही है. कश्मीर घाटी में ईद से पहले पिछले दो दिन धारा 144 में ढील दी गई. जिस दौरान लोगों ने ख़रीददारी की. दुकानें सजीं और लोगों की चहलपहल भी बाज़ारों में दिखने लगी. लेकिन कल दोपहर बाद हालात ख़राब होने की आशंका में धारा 144 फिर से लागू कर दी गई. इस बीच ईद को देखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से लोगों की सुविधा के लिए कई इंतज़ाम करने का दावा किया है. वहीं कल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया में आई उन ख़बरों का भी खंडन किया है जिनमें पिछले दिनों कश्मीर घाटी में हिंसा की बात कही गई थी.