जम्मू कश्मीर की सरकार बसंत ऋतु के आगमन के साथ सैलानियों के लिए तैयारियां पूरी कर रही है. इसी कड़ी बदामवारी गार्डन, ट्यूलिप गार्डन और शिकारा की सवारियां शुरू की जा चुकी हैं. पर्यटन निदेशक गुलाम नबी इटू ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर में स्प्रिंग सीजन का अपना अलग ही मजा होता है, हमने पर्यटकों को देखते हुए बदामवारी फेस्टिवल की तैयारी कर रखी है, ट्यूलिप गार्डन फेस्टिवल भी अप्रैल में होगा और शिकारा की सवारी की भी तैयारी की है ताकि पर्यटक यहां आएं तो हमारी परंपराओं का भी अनुभव कर सकें. (Video Credit: ANI)