कर्नाटक की जनता ने राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं देने का फैसला किया है. ना तो बीजेपी को और ना ही कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है. आठ एक्जिट पोल के औसत से यही बात निकलकर सामने आ रही है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार 224 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 98 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस 89 सीटों जीत दर्ज करेगी. यहां सरकार बनाने के लिए 113 सीटें जीतना आवश्यक है. पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) 31 सीटें मिलेंगी और अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई तो सरकार बनाने में उनका रोल अहम होगा. वोटों की गिनती मंगलवार 15 मई को होगी.